59. भाई टहिल सिंघ मुक्ता
महत्वपूर्ण नोटः कई इतिहासकार यह लिखते हैं कि 5 प्यारों
के बाद 5 मुक्तों ने अमृतपान किया था, लेकिन सही बात तो यह है कि 5 प्यारों के बाद
श्री गुरू गोबिन्द सिंघ साहिब जी ने अमृतपान किया था। इसलिए यहाँ पर हमने तीसरे
मुक्ते को अमृतपान करने के मामले में 9 वां नम्बर दिया है।
भाई टहिल सिंघ मुक्ता ने भी 22 दिसम्बर 1705 के दिन चमकौर की गढ़ी
में शहीदी हासिल की थी। आप भी श्री गुरू गोबिन्द सिंघ साहिब जी के प्रॅमुख सिक्खों
में से एक थे। आप गाँव डल-वाँ के रहने वाले थे। यह वो ही गाँव है, जहां पर भाई तारा
सिंघ वाँ जी ने 14 फरवरी 1723 के दिन गाँव वाँ की जूह में मोमन खाँ की फौजों के साथ
लड़ते हुए 22 सिंघों के साथ शहीदी हासिल की थी। सिक्ख तवारीख में यह कहीं पता नहीं
लगता कि भाई टहिल सिंघ मुक्ता किस परिवार से संबंध रखते थे। यह भी नहीं कहा जा सकता
कि उनकी भाई तारा सिंघ वाँ के साथ कोई रिश्तेदारी थी। वैसे यह इलाका ज्यादातर
बुटर-जट गोत्र के सिक्खों का है। भाई टहिल सिंघ मुक्ता उन पाँच मुक्तों में शामिल
हैं, जो पाँच प्यारों के बाद गुरू साहिब जी को अपना सीस देने के लिए उठे थे। यह
पाँच प्यारों के बाद अमृतपान करने वाले तीसरे नम्बर के मुक्ते थे। इनका पहला नाम
भाई टहिलदास था, बाद में अमृतपान करने के बाद इनका नाम भाई टहिल सिंघ हो गया। यह
गुरू साहिब जी के खास दरबारी सिक्खों में से एक थे। यह गुरू साहिब जी के आसपास ही
रहते थे। 20 दिसम्बर 1705 को जब गुरू साहिब जी ने श्री आनँदपुर साहिब जी छोड़ने का
निर्णय लिया तो गुरू साहिब जी के साथ जीने-मरने की कसम खानें वाले 39 ओर सिक्खों के
साथ आप भी थे। इन 40 सिक्खों को श्री आनँदपुर साहिब जी के 40 मुक्ते कहकर सम्बोधित
किया जाता है। गुरू साहिब जी के साथ यह कोटला निहँग से होते हुए श्री चमकौर साहिब
जी पहुँचे। सारे के सारे सिक्ख थके हुए थे। सभी ने बुधीचँद रावत की गढ़ी में डेरा
डाल लिया। दूसरी ओर किसी चमकौर निवासी ने यह जानकारी रोपड़ जाकर वहाँ के थानेदार को
दे दी। इस प्रकार मुगल फौजें चमकौर की गढ़ी में पहुँच गईं। जबकि मुगलों की गिनती
लगभग 10 लाख के आसपास थी। कुछ ही देर में जबरदस्त लड़ाई शुरू हो गई। सिक्खों ने
गुरिल्ला लड़ाई का सहारा लिया। सिक्ख पाँच-पाँच का जत्था लेकर गढ़ी में से निकलते और
लाखों हमलावरों के जूझते और तब तक जूझते रहते जब तक कि शहीद नहीं हो जाते। शाम तक
बहुत से सिक्ख शहीद हो चुके थे। साहिबजादा अजीत सिंघ जी और साहिबजादा जुझार सिंघ जी
भी शहीदी पा गए थे। रात होने तक 35 सिक्ख शहीद हो चुके थे। इनमें भाई टहिल सिंघ
मुक्ता जी भी शामिल थे।