10. भाई लहिनू जी
भाई लहिनू जी भाई मनी सिंघ जी के भाई थे। भाई माईदास के पुत्र,
शहीद भाई बल्लू जी के पोते, भाई मूले के पड़पोते। भाई लहिनू जी 1696 को गुलेर की
लड़ाई में शहीद हुए थे। भाई लहिनू जी के दादा भाई बल्लू, दादा बल्लू के भाई नानू और
इस परिवार के कई ओर लोग भी गुरू साहिब जी की लड़ाईयों में शहीद हो चुके थे। इसके बाद
भी उनके दर्जनों रिश्तेदारों ने गुरू साहिब जी की लड़ाइयों में और आगे भी कई शहीदियाँ
हासिल की थी। भाई लहिनू जी की शहीदी के बारे में भट वही भादसो के पन्ने 67 पर यह
जिक्र मिलता हैः
लहिनू बेटा माई दास का, पोता बल्लू का...............जलाहना,
सतरां सौ बावन फागन दिहुं तेईस वीरवार के दिवस,
गुलेर के मलहान साहमे माथे जूझ कर मरा।
गैलों संगतिआ सिंघ, हनवंत सिंघ बेटे जगते के,
पोते पदमे के, पड़पोते कउले के चंदरबंसी बतस गोतरे चुहान,
आठ में से कुरा हजावत आंबआने मारे गए।