9. गुजरात के साहिब सिंघ और कसूर के
निजामुद्दीन के विरूद्ध कारवाई
रणजीत सिंघ बहुत उत्सुक था कि वह प्रसिद्ध विद्रोहियों और प्रतिद्वन्द्वियों को
उचित दण्ड़ देने में समर्थ हो। इसलिए उसने उनकी शक्ति कम करने के लिए प्रयत्न शुरू
किए। पहले उसने कसूर के निजामुद्दीन के विरूद्व सरदार फतेह सिंघ कालेयाँबाला को काफी
सेना देकर भेजा। इस पर उसने अपने भाई को जमानत के रूप में रणजीत सिंघ के दरबार में
भेजकर सुलह कर ली और जहाँ तक साहिब सिंघ का संबंध है, वह गुजरात जिले से भाग गया।