35. कुष्ठि का आरोग्य होना
(परमात्मा अगर कृपा कर दे तो एक छोटा सा बच्चा भी करामात दिखा
सकता है और सबके कष्ट हर सकता है।)
श्री गुरू हरिकिशन जी की स्तुति कस्तूरी की तरह चारों ओर फैल गई।
दूर-दराज से संगत बाल गुरू के दर्शनों को उमड़ पड़ी। जनसाधकरण को मनोकल्पित मुरादें
प्राप्त होने लगी। स्वाभाविक ही था कि आपके यश के गुण गायन गाँव-गाँव, नगर-नगर होने
लगे। विशेषकर असाध्य रोगी आपके दरबार में बड़ी आशा लेकर दूर दूर से पहुँचते। आप किसी
को भी निराश नहीं करते थे। आपका समस्त मानव कल्याण एकमात्र उद्देश्य था। एक दिन कुछ
ब्राह्मणों द्वारा सिखाये गये कुष्ठ रोगी ने आपकी पालकी के आगे लेटकर ऊँचे स्वर में
आपके चरणों में प्रार्थना की कि हे गुरूदेव ! मुझे कुष्ठ रोग से मुक्त करें। उसके
करूणामय रूदन से गुरूदेव जी का हृदय दया से भर गया, उन्होंने उसे उसी समय अपने हाथ
का रूमाल दिया और वचन किया कि इस रूमाल को जहाँ जहाँ कुष्ठ रोग है, फेरो, रोगमुक्त
हो जाओगे। ऐसा ही हुआ। बस फिर क्या था ? आपके दरबार के बाहर दीर्घ रोगियों का ताँता
ही लगा रहता था। जब आप दरबार की समाप्ति के बाद बाहर खुले आँगन में आते तो आपकी
दृष्टि जिस पर भी पड़ती, वह निरोग हो जाता। यूँ ही दिन व्यतीत होने लगे।