161. श्री गुरू अमरदास जी की सन्तान का क्या नाम था ?
-
1. भाई मोहन जी
-
2. भाई मोहरी जी
-
3. बीबी भानी जी
-
4. बीबी दानी जी
162. श्री गुरू अमरदास जी के समय बादशाह कौन था ?
163. श्री गुरू अमरदास जी के भतीजे की शादी किससे हुयी थी ?
164. श्री गुरू अमरदास जी का मन कौन सी बाणी से जागा ?
165. श्री गुरू अमरदास जी गुरू अंगद देव जी की शरण में कब आये ?
166. गुरू अमरदास गुरू अंगद देव जी की शरण में आये, तब उनकी
उम्र क्या थी ?
167. श्री गुरू अमरदास जी ने कौनसी सेवा ली ?
168. श्री गुरू अमरदास जी स्नान कराने के लिए पानी कहाँ से लाते
थे ?
169. श्री गुरू अमरदास जी तीसरे गुरू कब बने ?
170. श्री गुरू अमरदास जी ने कौनसा नगर बसाया ?
171. श्री गुरू अमरदास जी के मुख्य कार्य क्या थे ?
-
1. लँगर में सफाई की पूरी व्यवस्था
-
2. 24 घण्टे लँगर जारी रखना
-
3. हर जाति के लोग एक ही पँगत में बैठकर लँगर छकें
-
4. कोई भी आये पहले लँगर छके, बाद में दर्शन करे। एक बार
बादशाह अकबर आया, तो गुरू जी ने बोला पहले लँगर छको।
172. श्री बाउली साहिब का निर्माण किसने करवाया ?
173. श्री बाउली साहिब के निर्माण कार्य में कितना समय लगा ?
174. श्री बाउली साहिब क्यों प्रसिद्ध है ?
175. बीबी अमरो कौन थीं ?
176. कितने साल तक गुरू अमरदास जी गुरू अंगद देव जी की सेवा करते
रहे ?
177. गुरू अंगद देव जी के उस पुत्र का क्या नाम था, जिसने गुरू
अमरदास जी को लात की ठोकर मारी, जब वो गुरूगदी पर विराजमान थे ?
178. गुरू बनने के बाद गुरू अमरदास जी ने किस शहर का निमार्ण
करवाया था ?
179. बाउली साहिब का निर्माण गुरू अमरदास जी ने कब करवाया था ?
180. मसन्द प्रथा की शुरूआत किसने की ?