121. श्री गुरू अंगद देव जी के पिता जी का क्या नाम था ?
122. श्री गुरू अंगद देव जी का विवाह कब हुआ था ?
123. श्री गुरू अंगद देव जी का विवाह किस से हुआ था ?
124. श्री गुरू अंगद देव जी की कितनी सन्तान थी ?
125. श्री गुरू अंगद देव जी की सन्तान का क्या नाम था ?
-
1. भाई दासु जी
-
2. भाई दातु जी
-
3. बीबी अनोखी जी
-
4. बीबी अमरो जी
126. श्री गुरू अंगद देव जी के समय बादशाह कौन था ?
127. श्री गुरू अंगद देव जी का बाणी में क्या योगदान है ?
128. श्री गुरू अंगद देव जी का पूराना नाम क्या था ?
129. श्री गुरू अंगद देव जी गुरू नानक देव जी से पहली बार कब
मिले ?
130. अंगद देव जी को गुरू बनाने से पहले गुरू नानक देव जी ने
क्या किया ?
131. श्री गुरू अंगद देव जी की पहली परीक्षा क्या थी ?
132. श्री गुरू अंगद देव जी की दूसरी परीक्षा क्या थी ?
133. श्री गुरू अंगद देव जी की तीसरी परीक्षा क्या थी ?
134. श्री गुरू अंगद देव जी की चौथी परीक्षा क्या थी ?
-
आधी रात को कपड़े धोने के लिए बोला, सभी ने मना कर दिया कि
सुबह होने पर ही धोयेंगे, पर अंगद देव जी ने कपड़ें धोये, सुखाने के लिए बाहर आये,
तो आधी रात को सूरज निकला हुआ था। उन्होंने कपड़े सुखा लिये।
135. श्री गुरू अंगद देव जी की पाँचवी परीक्षा क्या थी ?
-
एक बार बिल्ली ने फर्श गन्दा कर दिया, सभी ने साफ करने से
मना कर दिया कि मेहतर का बुलवा लो, तब गुरू नानक देव जी ने अंगद जी से कहा,
उन्होंने तुरन्त साफ कर दिया।
136. श्री गुरू अंगद देव जी की छठवीं परीक्षा थी ?
137. श्री गुरू अंगद देव जी की सातवीं परीक्षा थी ?
138. श्री गुरू अंगद देव जी की आठवीं परीक्षा थी ?
-
एक बार गुरू नानक देव जी ने सभी से मुरदा खाने को कहा, सभी
भाग गये, लेकिन अंगद देव जी ने कहा– हे गुरू कहाँ से खाना शुरू करूँ, सिर से या
पैर से।
139. गुरू अंगद देव जी जब मुरदा खाने लगे, तो क्या चमत्कार हुआ
?
140. गुरू अंगद देव जी जब जलती चिता पर बैठे, तो क्या चमत्कार
हुआ ?