101. किस गुरू ने कब और कहाँ सबसे पहले गुरूद्वारे या संगत की
स्थापना की ?
102. श्री गुरू नानक देव जी की यात्राओं को क्या कहा जाता है ?
103. वो मुस्लिम व्यक्ति कौन था, जो वाधयँत्र बजाता था और गुरू
नानक देव जी के साथ उनकी यात्राओं में भी शामिल था ?
104. अपनी यात्राओं के दौरान गुरू नानक देव जी सैयदपुर (एमिनाबाद)
पहुचें वहाँ उन्हें एक बढ़ई मिला जो कि निम्न वर्ग जाति का था, जिसने गुरू जी की
बहुत सेवा की थी, उसका नाम क्या था ?
105. किस उच्च जाति के सेठ साहुकार का निमँत्रण श्री गुरू नानक
देव जी ने अस्वीकार कर दिया था ?
106. श्री गुरू नानक देव जी ने मलिक भागो के भोज का निमँत्रण
क्यों अस्वीकार किया था ?
107. गुरू नानक देव जी ने जब एक हाथ में मलिक भागो की पूड़ी और
दूसरे हाथ में भाई लालो जी की सूखी रोटी लेकर निचोड़ा तो क्या अचम्भा हुआ ?
108. गुरू नानक देव जी ने पहला मिशनरी केन्द्र (मन्जी) कहाँ पर
स्थापित किया ?
109. गुरू नानक देव जी जब गोरखमता पहुँचे, तब वहाँ के योगियों
ने उस स्थान का क्या नाम रख दिया ?
110. उस पर्वत का क्या नाम है, जहाँ पर सिद्धों से सिद्ध गोष्ठी
हुई थी ?
111. गुरू नानक देव जी और सिद्धों के बीच हुए सँवाद को श्री गुरू
ग्रन्थ साहिब जी में किस नाम से दर्शाया गया है ?
112. उस कबीले के सरदार का क्या नाम था, जिसे गुरू नानक देव जी
अपनी यात्रा के दौरान आसाम के जँगलों में मिले थे ?
113. अपनी यात्रा के दौरान कौन गुरू नानक देव जी से सँगलद्वीप
में मिला था ?
114. भारत में मुगलों की जड़ें जमाने वाला शासक कौन था ?
115. गुरू नानक देव जी के समय में कौन सा मुगल शासक था ?
116. गुरू नानक देव जी वली कँधारी से कहाँ मिले थे ?
117. उस गुरूद्वारे का नाम बताईये, जो पाकिस्तान में है और जिस
स्थान पर गुरू नानक देव जी ने वली कँधारी के घमण्ड को चूर किया था ?
118. श्री गुरू अंगद देव जी का जन्म कब हुआ था ?
119. श्री गुरू अंगद देव जी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
120. श्री गुरू अंगद देव जी की माता जी का क्या नाम था ?