41. किसने सबसे पहले "हरिमन्दिर साहिब अमृतसर" में "कॉपर गिल्ट"
की शीट लगवाई थी ?
42. किस गुरू ने श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की सम्पादना की थी ?
जिसे, श्री आदि ग्रन्थ और श्री पोथी साहिब भी कहा जाता था ?
43. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का प्रथम प्रकाश कब किया गया ?
44. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का प्रथम प्रकाश किस स्थान पर
किया गया ?
45. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का प्रथम ग्रन्थी किसे नियुक्त
किया गया ?
46. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की मूल प्रति को किस स्थान पर रखा
गया ?
47. वर्तमान गुरू, श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी में कितने अंग (पन्ने)
हैं ?
48. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बाणी में कितने गुरूओं की बाणी
दर्ज है ?
49. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बाणी में किस किस गुरू की बाणी
दर्ज है ?
-
1. पहले गुरू, श्री गुरू नानक देव जी
-
2. दुसरे गुरू, श्री गुरू अंगद देव जी
-
3. तीसरे गुरू, श्री गुरू अमरदास जी
-
4. चौथे गुरू, श्री गुरू रामदास जी
-
5. पाँचवें गुरू, श्री गुरू अरजन देव जी
-
6. नौवें गुरू, श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी
50. बाणी को गुरू मानकर, किसने श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को
गुरूगदी प्रदान की ?
51. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को गुरूगदी कब प्रदान की गई ?
52. किस गुरू जी को गर्म तवे पर बिठाया गया और ऊपर से गर्म रेत
डाली गई ?
53. सिक्ख धर्म के सबसे पहले शहीद और शहीदों का सरताज किसे कहा
जाता है ?
54. मीरी पीरी क्या है ?
55. मीरी पीरी किससे संबंधित हैं ?
56. मीरी तलवार क्या है ?
57. पीरी तलवार क्या है ?
58. किस गुरू ने अपना सिर देकर, तिलक और जनेऊ की खातिर शहीदी
प्राप्त की ?
59. किस गुरू को हिन्द की चादर कहा जाता है ?
-
नौवें गुरू, श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी को, क्योंकि
उन्होंने हिन्द की खातिर, तिलक और जनेऊ की खातिर बलिदान दिया था।
60. सिमरन क्या है ?
-
परमात्मा का नाम जपना
-
परमात्मा का ध्यान करना
-
परमात्मा से एकमिक होने की कला
-
परमात्मिक रँग में डूबने का ढँग
-
मूक्ति का साधन
-
दसवाँ द्वार खोलने की कला
-
नौं द्वारों से मुक्ति पाने का तरीका
-
शाश्वत ज्ञान की कूँजी
-
आध्यात्मिक दुनियाँ में प्रवेश का साधन
-
माया के तीन गुणों से मुक्ति का साधन
-
चौथे पद की प्राप्ति का साधन
-
मन की मैल धोने का तरीका