21. भाई दया सिंह जी के माता पिता का क्या नाम था ?
22. पाँच कँकार कौन कौन से हैं ?
23. खालसे का आध्यात्मिक पिता किसे कहा जाता है ?
24. खालसे की आध्यात्मिक माता किसे कहा जाता है ?
25. खालसे का जन्म स्थान किसे कहते हैं ?
25. (1) एक सिक्ख नौजवान को या सिक्ख आदमी को अपने नाम के साथ सिंघ कब लगाना चाहिए
?
25. (2) एक सिक्ख औरत या सिक्ख कन्या को अपने नाम के साथ कौर कब लगाना चाहिए ?
25. (3) एक सिक्ख नौजवान या सिक्ख कन्या को अपने नाम के साथ सिंघ या कौर, अमृतपान
करने के बाद ही क्यों लगाना चाहिए ?
25. (4) विश्व इतिहास में पहली बार जमींदारी प्रथा का अंत किसके सत्तारूढ़ होने पर
पँजाब में हो गया।
25. (5) प्रथम कुष्ट आश्रम किसने बनवाया था ?
25. (6) प्रथम कुष्ट आश्रम कहाँ बनाया गया था ?
25. (7) खारी बीड़ किसे कहते हैं ?
25. (8) भाई बन्नो जी द्वारा तैयार करवाई गई बीड़ को "खारी बीड़" क्यों कहते हैं ?
26. सिक्खी अभिवादन क्या है ?
27. सिक्खी जैकारा क्या है ?
28. सिक्ख शब्द का वास्तविक और शाब्दिक अर्थ क्या है ?
29. सिंघ शब्द का वास्तविक और शाब्दिक अर्थ क्या है ?
30. कौर शब्द का वास्तविक और शाब्दिक अर्थ क्या है ?
31. पाँच वाणियाँ या पाँच पाठ कौन कौन से हैं ? जो नितनेम में किये जाते हैं ?
-
सुबह के समय यानि अमृत वेले :
1. जपुजी साहिब जी
2. जापु साहिब जी
3. आनंद साहिब जी (पूरा करना है, 6 पउड़ियाँ नहीं)
4. चौपाई साहिब जी
5. त्वप्रसादि स्वैंये जी
-
शाम यानि संध्या के समय :
रहिरास साहिब जी
-
रात में सोने से पहले :
र्कीतन सोहिला साहिब जी
32. नितनेम की कौन सी बाणी श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी में नहीं है और जो श्री दसम
ग्रन्थ में से ली गई है ?
-
1. जापु साहिब जी
-
2. स्वैंये जी
-
3. चौपाई साहिब जी
33. ऐसी कौन सी चार कुरेतां हैं या कार्य हैं, जो एक सिक्ख को नहीं करने चाहिए ?
34. पाँच तखतों के क्या नाम हैं ?
-
1. अकाल तखत, श्री अमृतसर साहिब जी
-
2. हरिमंदिर साहिब, श्री पटना साहिब जी
-
3. श्री केसगढ़, आनंदपुर साहिब जी
-
4. श्री हजुर साहिब जी, नांदेड़ साहिब जी
-
5. श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो भटिण्डा
35. गुरूमुखी अक्षरों की वास्तविक पढ़ाई किस गुरू ने प्रारम्भ की ? अथवा गुरूमुखी
अक्षर किस गुरू ने बनाये ?
36. गुरू के लँगर की प्रथा किस गुरू ने प्रारम्भ की थी ?
37. किस गुरू ने अनिवार्य कर दिया कि जो भी आये पहले लंगर छके, फिर दर्शन करे ?
38. कौन से गुरू उम्र में सबसे ज्यादा समय तक रहे ?
39. श्री अमृतसर साहिब के अमृत सरोवर की खुदाई किस गुरू ने करवाई थी ?
40. किस गुरू ने श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर साहिब बनवाया, जिसे र्स्वण मन्दिर भी
कहते हैं और जो सिक्खों का धार्मिक केन्द्रीय स्थान है ?