361. सन 1669-70 में औरँगजेब ने पूरी तरह मन बना लिया था कि
इस्लाम के प्रचार के लिए एक ओर से सिलसिलेवार हाथ डाला जाए। उसने इस उद्देश्य के
लिए पहले किस राज्य को चुना ?
362. इस्लाम के प्रचार के लिए औरँगजेब ने सबसे पहले कश्मीर
को क्यों चुना ?
363. औरँगजेब ने कश्मीर में किसे भेजा ?
364. इफ़तखार ख़ान ने कश्मीर में क्या अत्याचार किये ?
365. हिन्दुस्तान में कौनसा मुगल शासक था, जिसके बारे में
प्रसिद्ध है कि वह हिन्दुओं का रोज सवा मन जनेऊ उतरवाकर, खाना खाता था ?
366. कश्मीरी पण्डित किस गुरू के पास औरँगजेब द्वारा किये जा
रहे अत्याचारों की गुहार लेकर पहुँचे ?
367. कश्मीर के 500 पण्डितों का प्रतिनिधिमण्डल जो तिलक और
जनेऊ और हिन्दु धर्म की रक्षा हेतु श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी के दरबार में
पहुँचा, उनका प्रतिनिधि या मुखिया कौन था ?
368. जब पण्डितों की दुखभरी व्यथा श्री गुरू तेग बहादर साहिब
जी के पुत्र श्री गोबिन्द राय जी (श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी) ने सुनी तो उन्होंने
अपने पिता श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी से क्या कहा ?
369. कश्मीर के पण्डित जब श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी के
दरबार में आये, तब पुत्र श्री गोबिन्द राय जी (श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी) की उम्र
क्या थी ?
370. औरँगजेब को जब यह समाचार मिला कि कश्मीरी पण्डितों की
और से सिक्खों के नौवें श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी उनसे मिलना चाहते है, तो उसने
क्या कुटनीति सोची ?
371. किसने यह शब्द औरंगजेब से कहे– "मैं मुस्लिमों का विरोधी
नहीं हुँ, किन्तु आप उन पर अत्याचार कर रहे हैं, इसलिए मैं उनका पक्ष ले रहा हुँ।
अगर वो सत्ता में होते और आप पर अत्याचार कर रहे होते, तो मै आपका पक्ष लेता" ?
372. औरँगजेब ने श्री गुरू तेग बहादर जी से कहा कि वो
अत्याचार बँद कर देगा अगर वो उनकी दो शर्तों में से कोई एक शर्त मानने को तैयार हो
जायें। वो दो शर्तें कौन सी थीं ?
373. जब औरँगजेब ने श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी को कहा कि
इस्लाम कबूल कर लो तब गुरू जी ने क्या कहा ?
374. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी के साथ अन्य तीन लोग कौन
थे, जिन्होंने भी शहीदी प्राप्त की ?
-
1. भाई मती दास जी
-
2. भाई सती दास जी
-
3. भाई दयाला जी
375. भाई मती दास जी को किस प्रकार शहीद किया गया ?
376. भाई मती दास जी गुरू घर में किस पद पर कार्यरत थे ?
377. भाई मती दास जी के पिता जी का क्या नाम था ?
378. भाई सती दास जी को किस प्रकार शहीद किया गया ?
379. भाई सती दास जी गुरू घर में क्या कार्य करते थे ?
380. भाई दयाला जी को किस प्रकार शहीद किया गया ?