341. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी की कितनी सन्तान थीं और
उनका नाम क्या था ?
342. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी को श्री अमृतसर साहिब जी
में प्रवेश करने से किसने मना किया या दरवाजे बन्द कर दिये थे ?
343. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी का पहले क्या नाम था ?
344. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी के पिता जी का क्या नाम
था ?
345. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी की माता जी का क्या नाम
था ?
346. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी बहिन जी का क्या नाम था ?
347. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी के कितने भाई थे ? उनके
नाम बतायें ?
4 भाई थे, उनके नाम :
-
1. बाबा गुरदिता
-
2. बाबा सुरजमल
-
3. बाबा अनी राय
-
4. बाबा अटल राय
348. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी जब 14 वर्ष के थे, तब
उन्होंने किस युद्ध में भाग लिया और बहादुरी दिखाई ?
349. त्यागमल (श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी) का नाम तेग
बहादर कैसे पड़ा ?
350. श्री आनंदपुर साहिब जी का निर्माण किस गुरू ने करवाया ?
351. श्री अनंदपुर साहिब जी का पहले क्या नाम रखा गया था ?
352. श्री आनंदपुर साहिब (चक्क नानकी) की आधारशिला कब रखी गई
?
353. श्री आनंदपुर साहिब (चक्क नानकी) की आधारशिला गुरू तेग
बहादर साहिब जी ने किससे रखवाई ?
354. गुरू तेग बहादर साहिब जी, जब अपनी धार्मिक यात्राओं पर
थे, तब उनके काफिलें में, जिस व्यक्ति ने पानी की कभी कमी नहीं होने दी, जो जल की
सेवा करता था उनका नाम क्या था ?
355. श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी ने कामरूप आसाम में किन
दो फौजों के बीच सुलह करवाई थी ?
356. किस मुगल शासक ने हिन्दुओं पर अत्याचार करने की सब हदें
पार कर दीं ?
357. 2 नवम्बर 1665 ईस्वी को शाही फरमान द्वारा औरँगजेब ने
क्या हुक्म दिया ?
-
उसके हुक्म से मथुरा का केशवराय का प्रसिद्ध मन्दिर, बनारस
का गोपीनाथ मन्दिर, उदयपुर के 235 मन्दिर, अम्बर के 66, जयपुर, उज्जैन गोलकुँडा,
विजयपुर और महाराष्ट्र के अनेकों मन्दिर गिरा दिये गए।
358. 1665 में औरँगजेब ही के एक अन्य फरमान द्वारा दिल्ली के
हिन्दुओं को किस कार्य की मनाही की गई ?
359. औरँगजेब द्वारा किस टैक्स को हिन्दुओं को देने के लिए
पूनः जारी किया ?
360. औरँगजेब द्वारा हिन्दुओं पर अत्याचार क्यों किये जा रहे
थे ?