241. छठवें गुरू, गुरू हरगोबिन्द साहिब जी का जन्म कब हुआ था
?
242. गुरू हरगोबिन्द साहिब जी की पत्नियों का क्या नाम था ?
243. गुरू हरगोबिन्द साहिब जी के कितने पुत्र थे, उनके नाम
बताऐं ?
244. गुरू हरगोबिन्द साहिब जी की पुत्री का नाम क्या था ?
245. बाबा अटल राय जी की स्मृति में श्री अमृतसर साहिब जी
में जो ईमारत है, वो कितनी ऊँची है ?
246. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी को किस स्थान पर नजरबन्द
किया गया था ?
247. ग्वालियर के किले में कितने हिन्दु राजा कैद थे, जिन्हें
गुरू जी ने अपने साथ रिहा करवाया था ?
248. प्रभात फेरी की सबसे पहली चौकी कहाँ से मानी जाती है ?
249. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी ने ग्वालियर के किले में
कितने समय तक तपस्या की ?
250. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी ग्वालियर कि किले में
नजरबँद हैं, इसका पता संगत ने कैसे लगाया ?
251. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी जब ग्वालियर के किले में
नजरबन्द थे, तब किसके द्वारा किले के चारो और प्रभात फेरी निकाली जाती थी ?
252. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी याद में ग्वालियर में कौन
सा इतिहासिक गुरूद्वारा है ?
253. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी को किस मुगल शासक ने
ग्वालियर के किले में नजरबन्द किया था ?
254. बेगम नूरजहाँ को यह बात किसने कही कि– "जब तब गुरू जी
ग्वालियर के किले से रिहा नहीं होंगे, तब तक जहाXगीर स्वस्थ नहीं हो सकता" ?
255. श्री गुरू हरगोबिन्द साहिब जी अकेले रिहा क्यों नहीं
होना चाहते थे ?
256. जहाँगीर ने यह सोचकर कि राजपूत (52 हिन्दु राजा, जो
ग्वालियर के किले में गुरू हरगोबिन्द साहिब जी के साथ कैद थे) किसी का पल्ला नहीं
पकड़ते, क्या युक्ति सोची ?
257. ग्वालियर कि किले से 52 हिन्दु राजाओं को बाहर निकालने
के लिए गुरू हरगोबिन्द साहिब जी ने क्या युक्ति निकाली ?
258. 52 कलियों वाला चौला कहाँ सुशोभित है ?
259. "दाता बन्दी छोड़" शब्द सबसे पहले किसके द्वारा उपयोग
किये गये ?
260. "दाता बन्दी छोड़ दिवस" कहाँ पर मनाया जाता है ?