221. गुरू अरजन देव जी ने जब बाणी सम्पादित की, तब कितने अंग
थे ?
222. सबसे महान एडिटर किसे और क्यों बोला जाता है ?
223. गुरू अरजन देव जी ने श्री अमृतसर साहिब की नींव किस से
रखवायी थी ?
224. गुरू अरजन देव जी ने बाणी की सेंचियाँ किस से ली थीं ?
225. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब की का पहले क्या नाम रखा गया ?
226. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश कब किया गया
?
227. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश किस स्थान पर
किया गया ?
228. गुरू अरजन देव जी ने पहला ग्रन्थी किसे नियुक्त किया ?
229. सिक्ख इतिहास के सबसे पहले शहीद कौन थे ?
230. गुरू अरजन देव जी को शहीद करने के लिए कौन-कौन सी
यातनाऐं दी गईं ?
-
1. गर्म पानी की देग में गुरू जी को उबाला गया।
-
2. तती (गर्म) तवी पर बैठाया गया।
-
3. गर्म तवी पर बैठाकर ऊपर से गर्म रेत डाली गयी।
231. गुरू अरजन देव जी का अन्तिम सन्देश क्या था ?
232. गुरू अरजन देव जी जोती-जोत कब समाये ?
233. गुरू अरजन देव जी जोती-जोत किस स्थान पर समाये ?
234. श्री हरिमंदिर साहिब, र्स्वण मन्दिर का पहला निर्माण
कार्य किस वर्ष में पूर्ण हुआ ?
235. भाई गुरदास जी को सिक्खी में आने के लिए किसने प्रेरित
किया ?
236. भाई गुरदास जी कब चलाना कर गये ?
237. अकबर की मृत्यु कब हुई ?
238. किसके हुक्म से पाँचवें गुरू, श्री गुरू अरजन देव जी को
गर्म तवे पर बैठाया गया।
239. श्री गुरू अरजन देव साहिब जी कब शहीद हुए ?
240. वो गुरूद्वारा साहिब कौनसा है, जिस स्थान पर पाँचवें
गुरू, श्री गुरू अरजन देव साहिब जी की शहीदी हुई थी ?