1. वर्तमान में सिक्खों के गुरू कौन हैं ?
2. चार साहिबजादे कौन थे ?
3. चार साहिबजादों के नाम क्या थे ?
-
बाबा अजीत सिंह जी
-
बाबा जुझार सिंह जी
-
बाबा जोरावर सिंह जी
-
बाबा फतेह सिहं जी
4. बाबा अजीत सिंह जी का समयकाल क्या था ?
5. बाबा जुझार सिंह जी का समयकाल क्या था ?
6. बाबा जोरावर सिंह जी का समयकाल क्या था ?
7. बाबा फतेह सिंह जी का समयकाल क्या था ?
8. सबसे बड़े साहिबजादे का क्या नाम था ?
9. सबसे छोटे साहिबजादे का क्या नाम था ?
10. जिन्हें दीवार में चिनवाया गया उन साहिबजादों के नाम क्या
थे ?
-
बाबा फतेह सिंह जी
-
बाबा जोरावर सिहं जी
11. जो चमकौर के युद्व में शहीद हुए उन साहिबजादों के नाम क्या
थे ?
-
बाबा अजीत सिंह जी
-
बाबा जुझार सिंह जी
12. खालसा पँथ की स्थापना किसने की ?
13. खालसा पँथ की स्थापना कब हुई ?
14. खालसा पँथ की स्थापना किस स्थान पर हुई ?
14. (1) सँसार का सबसे महँगा अन्तिम सँस्कार कौनसा है ?
14. (2) साहिबजादे जोरावर सिंघ जी, साहिबजादे फतेह सिंघ जी को
कब दीवारों में चिनवाकर शहीद किया गया था ?
14. (3) माता गुजरी जी के शरीर त्यागने पर, जालिमों ने पवित्र शरीरों को (माता जी
और साहिबजादों के) श्री फतेहगढ़ साहिब के पीछे बहती हँसला नदी के किनारे जँगल में
फैंक दिया। जिसमें भयानक आदमखोर जानवर रहते थे। इन जानवरों से शरीरों की रक्षा किसने
की ?
14. (4) सिक्ख इतिहास का सबसे पहला सरोवर कौन सा है ?
14. (5) सिक्ख इतिहास में गुरूद्वारों का सबसे बड़ा सरोवर कौन सा है ?
14. (6) दमदमी टकसाल के प्रचारकों अनुसार किसका एक दिन में 101 श्री जपुजी के पाठ
करने का नितनेम था ?
14. (7) किसने श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का एक स्वरूप अरबी भाषा में लिखकर अरब देश
में भेजा ताकि अरबी लोग भी श्री गुरू ग्रन्थ साहिब की की बाणी से जुड़ सकें। वो
स्वरूप आज भी अरब देश की बरकले युनिवरसिटी में सुशोभित है।
14. (8) पँजाबी का सबसे पहला कायदा अपने हाथों से किसने लिखा था ?
14. (9) श्री गुरू नानक देव जी की भाई बाला जी वाली जन्मसाखी दुसरे गुरू, श्री गुरू
अंगद देव जी ने किससे लिखवाई थी ?
14. (10) श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने श्री चौपाई साहिब जी की बाणी का उचारण किस
पवित्र स्थान पर किया था ?
14. (11) नौवें गुरू जी का पावन शीश चांदनी चौक दिल्ली से आनंदपुर साहिब पहुँचाकर,
"रधुरेटे गुरू के बेटे" होने का मान किसने हासिल किया ?
14. (12) श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने चमकौर की गढ़ी छोड़ने से पहले अपने हमशक्ल को
कलगी सजाकर शस्त्र सौंप दिए। वो हमशक्ल कौन था ?
14. (13) बाबा जीवन सिंघ (भाई जैता) जी ने बहादुरी से कितनी फौज का सामना किया और
आप जी ने गुरू जी का कथन?"सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबैह गोबिन्द सिंघ नाम कहाऊँ", को
असली रूप में साकार किया ?
14. (14) श्री आंनदपुर साहिब जी के पहले युद्ध में, जिसमें पहाड़ी राजाओं ने हाथी को
शराब पिलाकर किले का दरवाजा तोड़ने के लिए भेजा था, उसका मुकाबला भाई मनी सिंह के
सुपुत्रों ने किया था, उनका नाम क्या है ?
14. (15) श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने दमदमी बीड़ साहिब किस से लिखवाई ?
14. (16) भाई मनी सिंघ जी को किस प्रकार शहीद किया गया ?
14. (17) गुरूद्वारा श्री संन साहिब जी को चौरासी कट क्यों कहते हैं ?
14. (18) गुरूद्वारा तखत श्री दमदमा साहिब वाले स्थान पर श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी
ने सिक्खों का सिक्खी सिदक कैसे परखा ?
14. (19) श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की पावन पवित्र बीड़ कॉपी करवाकर, बाकी चार तखतों
में किसने भेजी ?
14. (20) श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की पावन पवित्र
बीड़ को किस स्थान पर लिखवाया था ?
15. गुरू गोबिन्द सिंह जी ने अमृतपान करवाकर जो नये सिक्ख बनाए, उन्हें क्या नाम
दिया गया ?
16. सबसे पहले बनाए गए पाँच प्यारों के क्या नाम थे ?
-
भाई दया सिंह जी
-
भाई धर्म सिंह जी
-
भाई हिम्मत सिंह जी
-
भाई मोहकम सिंह जी
-
भाई साहिब सिंह जी
17. सबसे पहले अमृतपान करने वाला पाँच प्यारा कौन था ?
18. भाई दया सिंह जी का वास्तविक नाम क्या था ?
19. भाई दया सिंह जी की उम्र क्या थी, जब उन्होंने पाँच प्यारा बनकर अमृत पान किया
था ?
20. भाई दया सिंह जी का जन्म कब और कहाँ हुआ था और वो कौन थे ?