1621. गुरूद्वारा श्री ज्योति सरूप साहिब इतिहास से क्या
संबंध रखता है ?
1622. माता गुजरी और साहिबजादों का अन्तिम सँस्कार किसके
द्वारा किया गया ?
1623. भाई टोडरमल जी को माता गुजरी और साहिबजादों का अन्तिम
सँस्कार करने के लिए जमीन किस प्रकार मिली ?
1624. सँसार का सबसे महँगा अन्तिम सँस्कार कौनसा है ?
1625. गुरूद्वारा श्री ठण्डा बुरज साहिब जी किस स्थान पर
सुशोभित है ?
1626. गुरूद्वारा श्री ठण्डा बुरज साहिब का सिक्ख इतिहास से
क्या संबंध है ?
-
इस ऐतिहासिक स्थान पर दसवें गुरू, श्री गुरू गोबिन्द सिंघ
जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंघ जी, बाबा फतेह सिंघ जी और माता गुजरी को
जालिम हुकुमत ने पोह के महीने में कड़कती सख्त ठण्ड में तीन दिन ठण्डे बुरज में
रखा, आखिरकार जालिम हुकुमत ने 13 पोह (26 दिसम्बर) को दोनों साहिबजादों को
जिन्दा दीवार में चिनवाकर शहीद कर दिया। जब माता गुजरी जी को शहादत के बारे में
पता लगा तो उन्होंने परमात्मा का शुकराना किया। इसके बाद माता गुजरी जी ने भी
अपना शरीर त्याग दिया।
1627. गुरूद्वारा श्री शहीदगँज साहिब जी किस स्थान पर
सुशोभित है ?
1628. गुरूद्वारा श्री शहीदगँज साहिब जी का सिक्ख इतिहास से
क्या संबंध है ?
1629. गुरूद्वारा श्री गोबिन्दगढ़ साहिब जी किस स्थान पर
सुशोभित हैं ?
1630. गुरूद्वारा श्री गोबिन्दगढ़ साहिब जी किस, किस गुरू से
संबंधित है ?
1631. गुरूद्वारा श्री गोबिन्दगढ़ साहिब, छठवें गुरू
हरगोबिन्द साहिब जी से किस प्रकार से संबंधित है ?
1632. गुरूद्वारा श्री गोबिन्दगढ़ साहिब, दसवें गुरू गोबिन्द
सिंघ जी से किस प्रकार से संबंधित है ?
1633. गुरूद्वारा श्री अचल साहिब किस स्थान पर सुशोभित है ?
1634. गुरूद्वारा श्री अचल साहिब किस, किस गुरू से संबंधित
है ?
1635. गुरूद्वारा श्री अचल साहिब, श्री गुरू नानक देव जी से किस
प्रकार से संबंधित है ?
-
यह वो पावन पवित्र स्थान है, जिस स्थान पर जोगी बँगरनाथ के
साथ पहले गुरू, श्री गुरू नानक देव जी ने ज्ञान की बातें की थी। गुरू जी की
ज्ञान पूरन बातें सुनकर जोगी का सिर श्री गुरू नानक देव जी के आगे नतमस्तक हो
गया। गुरू जी ने इस स्थान से एक कीकर का पेड़ दातुन के लिए तोड़ा, लोगों ने कहा
कि, गुरू जी यह पेड़ जहरीला है। गुरू जी ने लोगों से पुछा कि आप किस तरह का पेड़
चाहते हो, सबने कहा कि हम फल वाले पेड़ चाहते हैं। गुरू जी ने वर दिया कि इस पेड़
पर सारे साल मीठे फल लगेंगे।
1636. गुरूद्वारा श्री अचल साहिब, छठवें गुरू हरगोबिन्द
साहिब जी से किस प्रकार से संबंधित है ?
1637. गुरूद्वारा श्री चोला साहिब जी किस स्थान पर सुशोभित
है ?
1638. गुरूद्वारा श्री चोला साहिब जी किस गुरू से संबंधित है
?
1639. गुरूद्वारा श्री चोला साहिब जी का पहले गुरू, श्री गुरू
नानक देव जी से क्या संबंध है ?
1640. बलख बुखारे से ये पवित्र चोला श्रद्वा के साथ सबसे पहले
गुरूद्वारा श्री चोला साहिब जी वाले स्थान पर किसने स्थापन किया।