981. भक्त परमानन्द जी की रचना कौन सी है ?
982. भक्त परमानन्द जी देह रूप में कितने समय रहे ?
983. भक्त परमानन्द जी किन किन भाषाओं के ज्ञाता थे ?
984. भक्त परमानन्द जी का "श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी" की
बाणी में क्या योगदान है ?
985. भक्त परमानन्द जी जोती जोत कब समाये ?
986. भक्त पीपा जी का जन्म कब हुआ था ?
987. भक्त पीपा जी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
988. भक्त पीपा जी की पत्नि का क्या नाम था ?
989. भक्त पीपा जी के आध्यात्मिक गुरू कौन थे ?
990. भक्त पीपा जी का श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बाणी में
क्या योगदान है ?
991. भक्त पीपा जी की अन्य रचनाऐं कौन सी हैं ?
992. भक्त पीपा जी कुल आयु कितनी थी ?
993. भक्त पीपा जी के बारे में क्या मान्यता है ?
-
इनके बारे में मान्यता है कि यह राजस्थान के राजपूत राजा थे
और एक छोटी सी रियासत गगरौन गढ़, इनके अधिकार में थी। बहुत जल्दी ही राजशाही की
विलासिता से इनका मन भर गया और इनकी उदासीनता ने घर वालों की चिन्ता में बढ़ावा
किया। इन्हें समझाने की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन असफल रही। इनके चित में एक
इच्छा प्रबल हो गई कि प्रभु क्या है और ईश्वरीय मेल कैसे होता है ? इस प्रबलता
ने इनके दिनों का चैन व रातों की नींद खराब कर दी और आपने सब कुछ भुला दिया।
माना जाता है कि इस अवस्था में आपका मेल स्वामी रामानँद जी से हुआ। आपने इनके
प्रवचन सुने, शाँति मिली तथा हाथ जोड़कर विनती की कि शिष्य बना लो। हुक्म हुआ कि
इतनी जल्दी है तो कुएँ में छलाँग मार दो। यह शब्द सुनते ही आप कुएँ की ओर दौड़
पड़े लेकिन छलाँग मारने से पहले ही भक्त रामानँद जी के चेलों ने पकड़ लिया और
रामानँद जी ने इन्हें छाती से लगा लिया।
994. भक्त पीपा जी जोती जोत कब समाये ?
995. भक्त रामानन्द जी का पहला नाम क्या था ?
996. भक्त रामानन्द जी का जन्म कब हुआ था ?
997. भक्त रामानन्द जी के पिता जी का क्या नाम था ?
998. भक्त रामानन्द जी की माता जी का क्या नाम था ?
999. भक्त रामानन्द जी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
1000. भक्त रामानन्द जी की रचना कौन सी है ?