901. हरी सिंघ नलुआ जी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
902. हरी सिंघ नलुआ जी के पिता जी का क्या नाम था ?
903. हरी सिंघ नलुआ जी की माता जी का क्या नाम था ?
904. "मार्शल ऑफ खालसा" किसे कहते हैं ?
905. पहला सिक्ख गर्वनर कौन था ?
किस प्रसिद्ध गुरूद्वारे का निर्माण हरी सिंघ नलुआ जी ने
करवाया था ?
906. गाजियों द्वारा यह किसके लिए कहा जाता था— "तौबा तौबा,
खुदा खुद, खालसा शुद्ध" ?
907. अकाली फुला सिंघ जी का जन्म कब हुआ था ?
908. अकाली फुला सिंघ जी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
909. अकाली फुला सिंघ जी के पिता जी का क्या नाम था ?
910. अकाली फुला सिंघ जी के पिता जी कैसे शहीद हुये थे ?
911. किस वर्ष अकाली फुला सिंघ जी "अकाल तखत" के जत्थेदार
नियुक्त हुये ?
912. महाराजा रणजीत सिंघ जी का निधन कब हुआ ?
913. श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी में कितने भक्तों की बाणी
दर्ज है ?
914. "भक्ति" किसे कहते हैं ?
915. "भक्त" शब्द का क्या अर्थ है ?
-
"भक्त" शब्द सँस्कृत भाषा के" भज" धतु से सम्बन्धित माना
जाता है। "भज" का अर्थ है जपना, आराधना, पूजना, सेवा, सिमरन व बाँटना आदि। अगर
सरल शब्दों में बताना हो तो कहा जा सकता है कि "भक्त जन" वह है जो "परमात्मा"
के सिमरन से जुड़कर, समूह कायनात में कादर का रूप देखता है, उसकी सेवा करता है
और बाँटकर खाता है।
916. "भक्त" शब्द का अक्षरों में विच्छेद करके अर्थ समझाइये
?
917. भारत में "भक्ति" की लहर कहाँ से प्रारम्भ हुई ?
918. "भक्ति की लहर" प्रारम्भ करने का मान किसे प्राप्त है ?
919. किस "भक्त" का "श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी" की बाणी में
"भक्तों" में से सबसे ज्यादा योगदान है ?
920. "भक्त कबीर जी" का जन्म कब हुआ था ?