881. महाराजा रणजीत सिंघ जी के पिता जी की मृत्यु कब हुई ?
882. रणजीत सिंघ जी की आयु कितनी थी, जब इनके पिता जी की
मृत्यु हुई ?
883. महाराजा रणजीत सिंघ जी को कौन सा रोग हो गया था, जिसने
उनकी एक आँख छीन ली, और चेहरे पर निशान छुट गये ?
884. महाराजा रणजीत सिंघ जी की सास कौन थी, जिन्होंने उनकी
जिन्दगी में एक अहम रोल अदा किया और उनकी सहायता की थी ?
885. महाराजा रणजीत सिंघ जी की पहली पत्नि कौन थी ?
886. कौन सी मिसल महाराजा रणजीत सिंघ जी की मिसल शुक्रचकिया
मिसल से मिल जाने से दोनों मिस्लों की सम्मिलित शक्ति रणजीत सिंह को उन्नति के शिखर
पर पहुँचाने में बहुत प्रभावशाली सिद्ध हुई ?
887. महाराजा रणजीत सिंघ जी की वो पत्नि कौन थी, जिनकी कोख
से खड़ग सिंघ का 1802 में जन्म हुआ ?
888. रणजीत सिंघ जी के बेटों के क्या नाम थे ?
-
शेर सिंघ और तारा सिंघ (माता मेहताब कौर)
-
दिलीप सिंघ (माता जींद कौर)
-
खड़ग सिंघ (माता रानी राज कौर)
889. शेर-ऐ-पँजाब किसे कहते हैं ?
890. महाराजा रणजीत सिंघ जी ने कितने समय तब राज्य किया ?
891. महाराजा रणजीत सिंघ जी की कलाई पर कौन सा हीरा बँधा रहता
था ?
892. महाराजा रणजीत सिंघ जी को कोहिनुर हीरा किसने भेंट किया
था ?
893. महाराजा रणजीत सिंघ जी ने अफगानों के खिलाफ पहली बड़ी
जीत कहाँ पर हासिल की ?
894. महाराजा रणजीत सिंघ जी ने लाहौर को कब अपने अधिकार में
ले लिया ?
895. रणजीत सिंघ जी को महाराजा की पदवी से कब सम्मानित किया
गया ?
896. महाराजा रणजीत सिंघ जी ने अमृतसर साहिब पर कब अधिकार कर
लिया ?
897. महाराजा रणजीत सिंघ जी ने मुल्तान, कश्मीर, और पेशावर
पर कब अधिकार किया ?
-
मुल्तान, सन 1818 ईस्वी
-
कश्मीर, सन 1819 ईस्वी
-
पेशावर, सन 1823 ईस्वी
899. महाराजा रणजीत सिंघ जी ने महाराजा की पदवी धारण करने के
उपलक्ष में कौन सा सिक्का जारी किया ?
900. हरी सिंघ नलुआ जी का जन्म कब हुआ था ?