781. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया को खालसे का जत्थेदार कब
बनाया गया ?
782. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी का जन्म कब हुआ था ?
783. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी के पिता जी का क्या नाम
था ?
784. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी कितने वर्ष के थे, जब
उनके पिता जी का देहान्त हो गया ?
785. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी की माता जी का
व्यक्तित्व किस प्रकार का था ?
786. श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के ज्योतिजोत समा जाने के
पश्चात् माता सुन्दरी जी कहाँ पर निवास करने लगीं ?
787. सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी और उनकी माता जी दिल्ली
में किसके साथ रहने के लिए गईं, जिनकी सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी ने बहुत सेवा
की और वह बालक जस्सा सिंह और उसकी माता के सुरीले कँठ से गुरूबाणी का कीर्तन सुनकर
मुग्ध हो गईं ?
788. माता सुन्दर कौर जी ने सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी
को क्या भेंट स्वरूप दिया था ?
-
एक कृपाण
-
एक गुरज गदा
-
ढाल, कमान
-
तीरों से भरा तरकश
-
एक सैनिक पोशाक
-
एक चाँदी की बनी चौब
789. माता सुन्दर कौर जी ने सरदार जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी
को क्या वरदान और आर्शीवाद दिया था ?
790. जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी जब नवाब कपूर सिंघ जी के
सँरक्षण में गये, तब उनकी आयु क्या थी ?
791. वह कौन था, जो 16 सेर वजन की गदा हाथ में थामकर इस
प्रकार घूमाता, मानों वह एक हल्का सा तिनका हो ?
792. जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी को यह किसने कहा कि "मुझ जैसे
तुच्छ व्यक्ति को भी "गरीब निवाज़" दीनबन्धु पँथ ने "नवाब" बना दिया है, क्या मालूम
तुम्हें बादशाही ही बख्श दे" ?
793. जस्सा सिंघ आहलुवालिया जी, दो दल बन जाने के बाद भी किस
दल के साथ जुड़े रहे ?
794. "मुलतान-उल कौम" की उपाधि से किसे नवाजा गया ?
795. "मुलतान-उल कौम" की उपाधि मिलने पर जस्सा सिंघ
आहलुवालिया जी ने श्री गुरू नानक देव तथा श्री गुरू गोबिन्द सिंह के नाम पर "खालसा
जी का सिक्का" भी जारी किया गया। इस सिक्के पर फारसी की कौनसी ईबारत लिखी गई ?
796. बड़े घल्लूघारे (महाविनाश) के समय सरदार जस्सा सिंघ
आहलुवालिया द्वारा अदभुत शौर्य देखने को मिला, उनके शरीर पर कितने घाव हुये थे ?
797. बड़े घल्लूघारे (महाविनाश) के बाद सरदार जस्सा सिंघ
आहलुवालिया ने सबसे पहले किसे सबक सिखाया ?
798. श्री अमृतसर साहिब जी का सिक्ख-अफगान युद्ध कब हुआ ?
799. सिक्खों के हृदय में (दुर्रानियों, अफगानियों) "अब्दाली"
के विरूद्ध क्या दोहरा रोष था।
800. श्री अमृतसर साहिब जी के सिक्ख-अफगान युद्ध का क्या
परिणाम रहा ?