561. दल खालसा के विघटन का क्या कारण था ?
-
1. बाबा बन्दा सिंघ बहादुर का लक्ष्य कोई साम्राज्य बनाना
नहीं था।
-
2. बाबा बन्दा सिंघ जी के पास जो भी धन-सम्पदा हाथ आई सब
अपने सैनिकों में बाँट दी और अपने लिए कुछ भी न रखा जो भी धन लौहगढ़ में
सुरक्षित था, वह दल खालसे के अगामी कार्यों के लिए दे दिया।
-
3. बाबा बन्दा सिंघ जी के अनुसार उसे जो कार्य गुरू जी ने
सौंपा था, वह पूर्ण हो चुका था।
-
4. वह स्वयँ युद्ध में भाग नहीं लेते थे।
-
5. वह दयालु थे और कोई भी रक्तपात नहीं चाहते थे।
-
6. ज्यादातर सिक्ख अपने अपने क्षेत्रों में लौट चुके थे।
यानि कि सभी सँगठित नहीं थे।
562. बहादुर शाह, बाबा बन्दा सिंघ बहादुर जी को पकड़ने के लिए
क्या बनवाकर लाया था ?
563. खालसा दल के नायक बंदा सिंह तथा उसके सैनिक किस किले से
मुगल फौजों के चुँगल से सुरक्षित निकल गये ?
564. बाबा बन्दा सिंघ जी किस प्रकार 60 हजार मुगल फौजों
द्वारा लोहगढ़ के किले को घेरे होने के बावजुद निकलने में सफल हो गये ?
565. लोहगढ़ के किले पर मुगलों का कब अधिकार हुआ ?
566. "लोहगढ़ के किले" में से निकलने के "बारहवें दिन" ही बाबा
बन्दा सिंघ बहादुर ने खालसा जगत के नाम पत्र प्रसारित किये जिन्हें लोगों ने "हुक्मनामें"
का नाम दिया। जिसमें लिखा था कि आदेश देखते ही खालसा उनके पास पहुँच जाये। इनकी तिथी
क्या है ?
567. सिक्खों को फिर से सँगठित करने के बाद बाबा बन्दा सिंघ
बहादर जी ने सबसे पहले किस पर हमला करने की योजना बनाई ?
568. राजा भीमचन्द के पुत्र अजमेहरचन्द कहलूरी पर हमला करने
का सबसे बड़ा कारण क्या था ?
569. राजा भीमचन्द के पुत्र अजमेहरचन्द कहलूरी ने बिलासुपर
की किलेबन्दी कर ली परन्तु वह सिक्खों को नही रोक सका, इस युद्ध में कितने राजपूत
मारे गये ?
570. नरेश अजमेरचन्द कहलूरी तथा उसके सहायको की पराजय ने
बहुत से अन्य पर्वतीय नरेशों को व्याकुल कर दिया। वे सिक्खों के आक्रमण की कल्पना
से ही काँपने लगे। उनके लिए बचाव का सरल मार्ग यही था कि वे चुपचाप बंदा सिंह की
अधीनता स्वीकार कर लें। अतः उनमें से बहुत से दल खालसा के डेरे में आ उपस्थित हुए
तथा नजराने भेंट करके, बंदा सिंह के सेवक बन गये। ऐसा करने वालों में सबसे पहला
नरेश कौन था ?
571. हिमाचल प्रदेश के प्रर्वतीय नरेशों को किसने आदेश भेज
दिये कि यदि बंदा सिंह उनके क्षेत्र में हो तो उसे किसी भी विधि से पकड़कर मेरे
समक्ष प्रस्तुत करके पुरस्कार प्राप्त करें ?
572. कुल्लू क्षेत्र के किस स्थानीय नरेश ने बाबा बन्दा सिंह
जी को बन्दी बना लिया जब वो अकेले की घुमते हुये कुल्लू क्षेत्र में प्रवेश कर गये
थे। किन्तु बंदा सिंह के अँगरक्षकों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली। वे तुरन्त
कारावास को तोड़कर अपने नेता बंदा सिंह को स्वतन्त्र करके वापस लाने में सफल हो गये
?
573. किस राजा ने राजकीय परिवार की एक कन्या का रिशता बंदा
सिंह से करने का आग्रह किया ?
574. बाबा बन्दा सिंघ बहादर जी की पत्नि का क्या नाम था ?
575. बँदेई खालसा कौन थे ?
576. तत्त खालसा क्या था ?
577. बहादुर शाह का निधन कब हुआ ?
578. बहादुर शाह के बाद बादशाह कौन बना ?
579. दल खालसा ने कौन से किलों पर पुनः नियँत्रण कर लिया ?
580. फर्रूखसीयर कौन था ?