481. माधोदास (बन्दा सिंघ बहादुर) आये हुए महमानों और साधूओं
का अपमान किस प्रकार करता था ?
482. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी जब, माधोदास के आश्रम में
पहुँचे तब, माधोदास ने क्या किया ?
483. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने माधोदास को अमृतपान करवाने
के बाद कौन सा नाम दिया ?
484. बन्दा का क्या अर्थ है ?
485. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी को बाबा बन्दा सिंघ बहादुर
जी में क्या दिखाई दिया ?
486. गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने बाबा बन्दा सिंघ बहादुर जी को
क्या उपदेश दिया ?
487. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने बाबा बन्दा सिंघ बहादुर
जी को पँजाब भेजने से पहले क्या-क्या भेंट किया ?
488. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने बाबा बन्दा सिंघ बहादुर
जी को, जो पाँच तीर दिये, उनका क्या कार्य था ?
489. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने बाबा बन्दा सिंघ बहादुर
जी को जो लिखित हुक्मनामे दिये थे, उनमें क्या लिखा था ?
490. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने बाबा बन्दा सिंघ बहादुर
जी के साथ जो पाँच प्यारे भेजे थे, उनके नाम क्या थे ?
-
1. भाई विनोद सिंह जी
-
2. भाई काहन सिंह जी
-
3. भाई बाज सिंह जी
-
4. भाई रण सिंह जी
-
5. भाई राम सिंह जी
491. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने बाबा बन्दा सिंघ जी को
खालसे का जत्थेदार नियुक्त करके कौन सा खिताब दिया ?
492. बाबा बन्दा सिंघ बहादुर, नांदेड़ साहिब से किस तरफ चल पड़ा
?
493. बाबा बन्दा सिंघ जी को रास्तें में धन की आवश्यकता
महसूस होने पर गुरू जी के क्या वचन याद आये ?
494. बाबा बन्दा सिंघ जी, पाँच प्यारों के साथ प्रार्थना करके
हटे ही थे कि क्या चमत्कार हुआ ?
495. बाबा बन्दा सिंघ बहादुर जी को झाँसी क्षेत्र के निकट
भोजन व्यवस्था करते समय एक स्थान पर चूल्हा बनाते समय जमीन में से क्या मिला ?
496. ग्वालियर के निकट, बाबा बन्दा सिंघ बहादुर जी ने गाँव
वालों की सहायता के लिए किससे लड़ाई की ?
497. बाबा बन्दा सिंघ जी ने कौन सा शाही खजाना लूटा ?
498. शाही खजाने द्वारा बहुत बड़ी धनराशि हाथ लगने से बाबा
बन्दा सिंघ बहादुर जी ने क्या किया ?
499. सोनीपत पर आक्रमण से पहले, बन्दा सिंघ बहादुर ने सैनिक
तैयारियों के लिए कौनसा उपयुक्त स्थान चुना ?
500. बाबा बन्दा सिंघ बहादुर जी का सोनीपत पर किस प्रकार
अधिकार हुआ ?
.