461. श्री आनंदपुर साहिब जी की तीसरी लड़ाई सैयद खान जिसका
सामना जब श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी से हुआ, तो उसकी क्या प्रतिक्रिया थी ?
-
वह गुरू जी के नूर से इतना प्रभावित हुआ कि अपने शस्त्र उसने
गुरू जी के पैरों पर रख दिये। गुरू जी ने उसे गले से लगाया, यह देखकर युद्ध रूक
गया और गुरू जी ने उसे युद्ध क्षेत्र में ही शाश्वत ज्ञान दिया और वह अपनी वर्दी
उतारकर, दूर कहीं अदृश्य हो गया।
462. श्री आनंदपुर साहिब जी की चौथी लड़ाई में श्री गुरू
गोबिन्द सिंघ जी के खिलाफ किस–किस ने हिस्सा लिया था ?
463. श्री आनंदपुर साहिब जी की चौथी लड़ाई कब हुई थी ?
464. श्री आनंदपुर साहिब जी की चौथी लड़ाई में कब तब घेरा पड़ा
रहा था ?
465. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी द्वारा श्री आनन्दपुर साहिब
जी का कब त्याग किया गया ?
466. श्री आन्नदपुर साहिब जी का त्याग करने के पहले श्री गुरू
गोबिन्द सिंघ जी ने किसे गुरूद्वारों की सेवा सम्भाल के लिए स्थाई तौर पर रहने की
आज्ञा दी ?
467. चमकौर साहिब का युद्ध कब हुआ ?
468. गुरू गोबिन्द सिंघ जी के बड़े साहिबजादे अजीत सिंघ और
जुझार सिंध जी किस युद्ध में शहीद हुये थे ?
469. बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी का जन्म कब हुआ ?
470. बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी का जन्म किस स्थान पर हुआ ?
471. बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के बचपन का नाम क्या था ?
472. बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के पिता जी कौन थे ?
473. कौन सी घटना बाबा बन्दा सिंह जी के जीवन में असाधारण
परिवर्तन लेकर आई ?
474. बाबा बन्दा सिंघ जी सबसे पहले किस साधू की संगत में आये
?
475. जानकी प्रसाद साधू ने बाबा बन्दा सिंघ (लक्ष्मण दास) को
क्या नाम दिया ?
476. जानकी प्रसाद साधू की शरण से जाने के बाद बन्दा सिंघ जी
ने बाद में किसे अपना गुरू धारण किया ?
477. बाबा बन्दा सिंघ जी की मुलाकात पँचवटी में किस योगी से
हुई ?
478. योगी औघड़नाथ कौन था ?
479. बाबा बन्दा सिंघ जी ने अपना आश्रम किस स्थान पर बनाया ?
480. ऋद्धियों-सिद्धियों की शक्तियों के कारण माधोदास (बन्दा
सिंघ बहादुर) में क्या परिवर्तन आया ?