SHARE  

 
jquery lightbox div contentby VisualLightBox.com v6.1
 
     
             
   

 

 

 

441. श्री गुरू गोबिन्द सिघ जी की दुसरी पत्नि का क्या नाम था ?

  • माता साहिब कौर जी

442. खालसे की माता कौन हैं ?

  • माता साहिब कौर जी

443. श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने किस युद्ध में राजा भीमचन्द जी सहायता की थी ?

  • नादौन का युद्ध

444. गुलेर के युद्ध में गुरू जी ने किसका सहयोग किया ?

  • राजा गोपाल

445. गुलेर के युद्ध से क्या असर हुआ ?

  • 1. आनन्दपुर साहिब की शक्ति से पहाड़ी राजा काँपने लगे।

  • 2. आनन्दपुर साहिब हमेशा के लिए मुगलों का निशाना बन गया।

446. "आपे गुरू चेला" किस गुरू को कहा जाता है और क्यों ?

  • गुरू गोबिन्द सिंघ जी को, क्योंकि उन्होंने पाँच प्यारों को अमृतपान करवाने के बाद, उन्हीं पाँच प्यारों से अमृतपान किया था।

447. "ब्राहम्ण देवदास" कौन था और वो श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी के पास क्यों आया था ?

  • क्योकि उसकी नवविवाहित पत्नि को जाबर खान ने जबरन छीन लिया था और वो मदद माँगने आया था ?

448. ब्राहम्ण देवदास जी की सहायता के लिए श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने किसे भेजा ?

  • बड़े सुपुत्र बाबा अजीत सिंघ जी को, जिनकी आयु 16 वर्ष थी, 100 सिपाही देकर भेजा। यह जाबर खान को घोड़े से बाँधकर श्री आनंदपुर साहिब जी ले आये और ब्राहमण देवदास को उनकी पत्नि लौटा दी।

449. श्री आनंदपुर साहिब जी की पहली लड़ाई कब हुई थी ?

  • 1700 ईस्वी

450. श्री आनन्दपुर साहिब जी की पहली लड़ाई श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने किस से लड़ी ?

  • मुगल फौज और पहाड़ी राजाओं के साथ, जिसमें भीमचन्द का पुत्र अजमेरचन्द भी शामिल था।

451. श्री आनन्दपुर साहिब जी की पहली लड़ाई में किसकी जीत हुई ?

  • श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी की

452. श्री आनंदपुर साहिब जी की दुसरी लड़ाई कब हुई थी ?

  • 1701 ईस्वी

453. श्री आनंदपुर साहिब जी की दूसरी लड़ाई श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी ने किससे लड़ी थी ?

  • पहाड़ी राजाओं की सयुँक्त फौजों से

454. श्री आनंदपुर साहिब जी की दूसरी लड़ाई में कितने समय तक घेरा पड़ा रहा ?

  • लगभग 2 महीने

455. श्री आनंदपुर साहिब जी की दूसरी लड़ाई में किले का दरवाजा तोड़ने के लिए पहाड़ी राजाओं ने क्या योजना बनाई ?

  • हाथी को शराब पीलाकर किले के दरवाजे की और भेजा।

456. श्री आनंदपुर साहिब जी की दूसरी लड़ाई में शराब पीये हुये हाथी का सामना किसने किया था ?

  • श्री बिचित्र सिंघ जी ने, उन्होंने गुरू जी द्वारा दिया गया नागनी बरछा ऐसे मारा कि हाथी पहाड़ी राजाओं की सेनाओं को कुचलता हुआ वापिस निकल गया।

457. श्री आनंदपुर साहिब जी की दूसरी लड़ाई में राजा केशरीचन्द का सिर काटने वाला वीर कौन था ?

  • श्री उदय सिंघ जी

458. श्री आनंदपुर साहिब जी की दूसरी लड़ाई में किसकी जीत हुई ?

  • श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी की

459. श्री आनंदपुर साहिब जी की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

  • 1703 ईस्वी

460. श्री आनंदपुर साहिब जी की तीसरी लड़ाई में लाहौर तथा सरहन्द की सँयुक्त फौजो की कमाण्ड में कौन आया था ?

  • सैयद खान

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
     
     
            SHARE  
          
 
     
 

 

     

 

This Web Site Material Use Only Gurbaani Parchaar & Parsaar & This Web Site is Advertistment Free Web Site, So Please Don,t Contact me For Add.