16. मालवा क्षेत्र की सुधई
दल खालसा के अन्य सरदारों ने जस्सा सिंह की आज्ञा प्राप्त कर मालवा क्षेत्र के नगर
मालेरकोट पर आक्रमण कर दिया। इसके नवाब भीखन खान ने ‘बड़े घल्लूघारे’ के समय सिक्खों
पर हमलावर होकर उनको घोर यातानाएँ दी थीं। छोटी सी मुठभेड़ में नवाब भीखन खान मारा
गया। इसी प्रकार रंगड़ जाति के मुस्लिम राजपूतों ने ‘घल्लूघारे’ के समय सिक्खों पर
बिना कारण धावे बोले थे। उनको दण्ड दिए और उनको सबक सिखा दिया कि विदेशी का साथ देना
कितना मँहगा पड़ सकता है। सिक्ख अब सरहिन्द नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों का सदैव
के लिए कलेश मिटा देना चाहते थे। बस उनको केवल अपने सेनानायक सरदार जस्सा सिंह के
सँकेत की प्रतीक्षा रहती थी।