1441. आनंद कारज (सिक्ख विवाह) एक्ट कब पास हुआ ?
1442. कृपाण एक्ट कब पास हुआ ?
1443. जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ ?
1444. जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड में गोलियाँ चलाने के
ऑर्डर किसने दिये थे ?
1445. जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड में कितने सिक्ख शहीद हुये
?
1446. एस0 जी0 पी0 सी0 (शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबँधक कमेटी,
श्री अमृतसर साहिब जी) के पहले प्रसीडेंट कौन थे ?
1447. एस0 जी0 पी0 सी0 (शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबँधक कमेटी,
श्री अमृतसर साहिब जी) के नये प्रसीडेंट 1921 में कौन थे ?
1448. दसम ग्रन्थ के कन्टेन्टस (ततकरा) क्या हैं ?
1449. सिक्ख कलेण्डर को क्या कहते हैं ?
1450. नानकशाही कलेण्डर कौन सा कलेण्डर है ?
1451. नानकशाही कलेण्डर कब से माना जाता है ?
1452. नानकशाही कलेण्डर के महीनों का क्या क्रम है ?
1453. नानकशाही कलेण्डर किसने बनाया ?
1454. नानकशाही कलेण्डर में दिनों का क्रम क्या है ?
1455. गुरूद्वारा श्री बाबा बकाला साहिब जी कहाँ स्थित है ?
1456. गुरूद्वारा श्री बीड़ बाबा बुड्डा साहिब जी कहाँ पर
स्थित है ?
1457. श्री गुरू अरजन देव जी के कहे अनुसार माता गँगा जी, जो
गुरू अरजन देव जी की पत्नि थी, स्वादिष्ट भोजन आदि बनाकर बाबा बुडडा जी के पास गयी
थी, लेकिन बाबा बुडडा जी ने भोजन स्वीकार नहीं किया। दूसरी बार माता गँगा जी मीसी
रोटी के साथ प्याज ले के, नँगे पैर, सिर पर पवित्र श्री बीड़ साहिब जी लेकर बाबा
बुडडा जी के पास पहुँची। बाबा जी ने खुश होकर माता गँगा जी को क्या वरदान दिया ?
1458. गुरूद्वारा श्री विवेकसर साहिब जी किस स्थान पर स्थित
है ?
1459. गुरूद्वारा श्री विवेकसर साहिब जी किस गुरू से संबंधित
है ?
1460. गुरूद्वारा श्री विवेकसर साहिब जी का नाम विवेकसर कैसे
पड़ा ?